शारदीय नवरात्रि 2023 | Sharad Navratri 2023
शारदीय नवरात्रि देवी दुर्गा के नौ अवतारों या स्वरूपों की पूजा करने का सबसे प्रसिद्ध हिंदू त्योहार है, जिसे शक्ति या देवी के रूप में भी जाना जाता है। यह त्योहार एक बार वसंत के दौरान चैत्र नवरात्रि और शरद ऋतु के दौरान शरद नवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। शारदीय नवरात्रि अश्विन के महीने के दौरान मनाई जाती है ।
आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से 9 दिनों तक चलने वाले शारदीय नवरात्रि आरंभ हो जाती है। इन 9 दिनों तक मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-आराधना की जाती है। हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि के त्योहार को बहुत ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है।
हिंदू कैलेंडर के अनुसार एक वर्ष में चार बार नवरात्रि पर्व आते हैं जिसमें से शारदीय और चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व होता है। नवरात्रि पर प्रतिपदा तिथि से नवमी तिथि तक विधि-विधान के साथ कलश स्थापित करते हुए देवी दुर्गा की आराधना की जाती है। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन देवी के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की आराधना की जाती है। इस साल मां दुर्गा पृथ्वीलोक पर हाथी पर सवार होकर आ रही हैं। आइए जानते हैं इस साल शारदीय नवरात्रि की तिथियां, घट स्थापना का शुभ मुहूर्त ।
शारदीय नवरात्रि 2023 कब से है ?
हिन्दू पंचांग के अनुसार उदय तिथि के आधार पर शारदीय नवरात्रि 2023 का प्रथम दिवस 15 अक्टूबरको मनाया जाएगा, वही इसका समापन 23 अक्टूबर 2023 को दशमी तिथि पर विजयदशमी (दशहरा) मनाया जाएगा ।
शारदीय नवरात्रि 2023 घटस्थापना (कलश स्थापना) का शुभ मुहूर्त ।
नवरती के प्रथम दिवस के शुभ मुहूर्त को ध्यान मे रखते हुए घट स्थापना की जाती है, और तत्पश्चात आने वाले 9 दिनों तक माँ की आराधना की जाती है । शक्षत्रों के अनुसार शुभ मुहूर्त में किए गए कार्ये हमेशा ही सफल होते है ।
इस वर्ष घट स्थापना का शुभ मुहूर्त 15 अक्टूबर 2023 (नवरात्रि प्रथम दिवस ) प्रातः 11 बजकर 44 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक है ।
शारदीय नवरात्रि 2023 पर माँ दुर्गा की सवारी ।
इस वर्ष शारदीय नवरात्रि 2023 का पर्व, रविवार, 15 अक्टूबर 2023 से शुरू हो रहा है । शस्त्रों के अनुसार माँ दुर्गा नवरात्रि के दिनों मे पृथ्वी लोक में वास करती हैं । स्वर्ग से पृथ्वी लोक आने के लिए माँ दुर्गा किसी न किसी वाहन पर सवार होकर आती हैं, जिस वर को नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि लगती है उसी के अनुसार माँ की सवारी निर्धारित होती है । इस वर्ष प्रतिपदा रविवार, 15 अक्टूबर 2023 को है, रविवार के दिन नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि पड़ने के कारण माँ की सवारी हाथी होगी । हाथी को सुख, समृद्धि और ज्ञान का प्रतीक मन जाता है, ऐसे में माँ दुर्गा इस वर्ष नवरात्रि उत्सव में पृथ्वी लोक पर सुख-समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद देंगी ।
शारदीय नवरात्रि 2023 तिथि | Sharad Navratri 2023 Date
शारदीय नवरात्रि 2023 में 9 दिनों की तिथि इस प्रकार है ।
15 अक्टूबर 2023 – प्रतिपदा , घटस्थापना, माँ शैलपुत्री की पूजा,
16 अक्टूबर 2023 – दूसरा दिन, माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा,
17 अक्टूबर 2023 – तीसरा दिन, माँ चन्द्रघंटा की पूजा,
18 अक्टूबर 2023 -चौथा दिन, माँ कूष्मांडा की पूजा,
19 अक्टूबर 2023 – पांचवा दिन, माँ स्कंदमाता की पूजा,
20 अक्टूबर 2023 – छठा दिन, माँ कात्यायनी की पूजा,
21 अक्टूबर 2023 – सातवां दिन, माँ कालरात्रि की पूजा,
22 अक्टूबर 2023 – आठवां दिन, माँ महागौरी की पूजा,
23 अक्टूबर 2023 – नवां दिन, माँ सिद्धिदात्री की पूजा नवरात्रि व्रत पारण,
24 अक्टूबर 202- विजयादशमी, दशहरा।