श्री केदारनाथ जी की आरती | Shri Kedarnath Ji ki Aarti
श्री केदारनाथ जी की आरती
जय केदार उदार शंकर, मन भयंकर दुख हरम्,
गौरी गणपति स्कंद नंदी, श्री केदार नमाम्यहम्।
शैली सुंदर अति हिमालय, शुभ मंदिर सुंदरम्,
निकट मंदाकिनी सरस्वती जय केदार नमाम्यहम्।
उदक कुंड है अधम पावन रेतस कुंज मनोहरम्,
हंस कुंड समीप सुंदर जै केदार नमाम्यहम्।
अन्नपूर्णा सहं अर्पणा काल भैरव शोभितम्,
पंच पांडव द्रोपदी सम जै केदार नमाम्यहम्।
शिव दिगंबर भस्मधारी अर्द्धचंद्र विभुषितम्
शीश गंगा कंठ फणिपति जै केदार नमाम्यहम्।
कर त्रिशूल विशाल डमरू ज्ञान गान विशारद्,
मदमहेश्वर तुंग ईश्वर रूद्र कल्प गान महेश्वरम्।
पंच धन्य विशाल आलय जै केदार नमाम्यहम्,
नाथ पावन है विशालम् पुण्यप्रद हर दर्शनम्,
जय केदार उदार शंकर पाप ताप नमाम्यहम्।
॥ इति श्री केदारनाथ जी की आरती ॥
श्री केदारनाथ जी की आरती यहा डाउनलोड करें।
केदारनाथधाम कपाट खुलने और बंद होने की तिथियां | Opening and Closing Date of Kedarnath Dham
केदारनाथ मंदिर खुलने की तिथि: 10 मई, 2024 प्रातः 6:20 बजे।
केदारनाथ मंदिर बंद होने की तिथि: 3 नवंबर, 2024।
केदारनाथ मंदिर खुलने और बंद होने का समय | Opening and Closing Timing of Kedarnath Temple
केदारनाथ मंदिर की दिनचर्या सुबह 4:00 बजे महा अभिषेक के साथ शुरू होती है और सांय 7:00 बजे शयन आरती के साथ विश्राम लेती है।
इस बीच 3:00 से 5:00 मंदिर बंद रहता है।
भक्ति सुबह 6:00 बजे से दोपहर 3:00 तक घी से भगवान शिव का अभिषेक कर सकते हैं।
और सांय 5:00 से 7:00 दर्शन खुले रहते है और शयन आरती के साथ दर्शन बंद हो जाते है।
श्री केदारनाथ जी की आरती पंजीकरण | Shri Kedarnath Ji ki Aarti Registration
सभी तीर्थ यात्रियों को यात्रा से पहले पंजीकरण करना अनिवार्य है, पंजीकरण यात्री स्वयं अनलाइन कर सकते है। यात्रा पंजीकरण के लिए यात्री को (Shri Badrinath Kedarnath Temple Committee) की आधिकारिक वेबसाईट पे जा कर करना होगा। इस वेबसाईट पे जा कर तीर्थ यात्री पहले से ही पूजा की बुकिंग करा सकते है।
चारधाम यात्रा | Char Dham Yatra
चारधाम यात्रा उत्तराखंड की प्रमुख यात्रा है जिसमे पूरे देश से तीर्थ यात्री भाग लेने के लिए आते है। चार धाम यात्रा वर्ष मे सिर्फ 6 महीनों के लिए ही खुलती है क्युकी शीतकाल में यात्रा के मुख्य स्थानों बर्फ की चादर से ढक जाते है और यहा पहुचना असंभव हो जाता है । इसी लिए चारधाम यात्रा शीतकाल के समय समस्त भक्त समाज के लिए स्थगित कर दी जाती है। यात्रा में भक्त आम तौर पे सबसे पहले यमनोत्री धाम के दर्शन करते है और फिर गंगोत्री के दर्शनों का लाभ उठाते है, इसके बाद यात्री केदारनाथ भगवान के दर्शन करके श्री बद्रीनाथ धाम जाते है।
चारधाम यात्रा के 4 मुख्य धामों के नाम इस प्रकार है
चारधाम यात्रा पंजीकरण वेबसाईट | Char Dham Yatra Registration Website
चार धाम यात्रा का पणजी कारण तीर्थ यात्री अनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से करा सकते है। अनलाइन पंजीकरण के चार तरीके सरकार की तरफ से उपलब्ध है।
वेबसाईट / Website, व्हाट्सप्प / WhatsApp, टोल फ्री नंबर / Toll Free Number, एप / App
साथ ही यात्री ऑफलाइन पंजीकरण भी करा सकते है।
अधिक जानकारी के लिए कृपया नीचे क्लिक (Click) करें।
चार धाम यात्रा 2024 कपाट खुलने की तिथि और पंजीकरण | Char Dham Yatra Opening Date and Registration
तीर्थयात्री यात्रा का पंजीकरण उत्तराखंड सरकार की इस वेबसाईट registrationandtouristcare.uk.gov.in से करा सकते है।