श्री हनुमान आरती | Shri Hanuman Aarti in Hindi
Table of Contents
Toggleआरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की॥
जाके बल से गिरिवर कांपे। रोग दोष जाके निकट न झांके॥
अंजनि पुत्र महाबल दाई। सन्तन के प्रभु सदा सहाई॥
दे बीरा रघुनाथ पठाए। लंका जारि सिया सुधि लाए॥
लंका सो कोट समुद्र-सी खाई। जात पवनसुत बार न लाई॥
लंका जारि असुर संहारे। सियारामजी के काज सवारे॥
लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे। आनि संजीवन प्राण उबारे॥
पैठि पाताल तो रिजम-कारे। अहिरावण की भुजा उखारे॥
बाएं भुजा असुर दल मारे। दाहिने भुजा संतजन तारे॥
सुर नर मुनि आरती उतारें। जय जय जय हनुमान उचारें॥
कंचन थार कपूर लौ छाई। आरती करत अंजना माई॥
जो हनुमानजी की आरती गावे। बसि बैकुण्ठ परम पद पावे॥
॥ इति श्री हनुमान आरती ॥
श्री हनुमान जी की आरती करने के लाभ ?
हनुमान जी की नियमित आरती करने से घर में सकारात्मक शक्तियाँ आती हैं और घर से नाकरात्मकता दूर होती है।
आरती कीजै हनुमान लला की प्रसिद्ध हनुमान आरती किसकी रखी हुई है?
आरती कीजै हनुमान लला की’ के रचयिता श्री रामानन्द जी हैं।
यह भी पड़े :-
- श्री हनुमान चालीसा
- श्री संकटमोचन हनुमानाष्टक
- श्री बजरंग बाण
- अष्ट सिद्धियां
- नव निधियाँ
- श्री हनुमान जी के 12 नाम एवं महिमा
2 thoughts on “श्री हनुमान आरती | Shri Hanuman Aarti in Hindi”
Pingback: श्री हनुमान जी की अष्ट सिद्धियाँ | Shri Hanuman Ji Ki Ashta Sidhi
Pingback: श्री हनुमान जी की नव निधियाँ | Shri Hanuman Ji Ki Nav Nidhi