श्री राधा रमण जी से जुड़ी कुछ रोचक बातें ।
श्री राधा रमण जी स्वयंभू भगवान है।
राधा रमण जी का ये विग्रह शालिग्राम जी से प्रकट हुआ है।
राधा रमण जी का विग्रह 12 इंच छोटा है और अति मनमोहक है।
श्री राधा रमण जी के विग्रह में ठाकुर जी के 3 स्वरूपों के दर्शन होते है।
कभी गोविंद देव जी, कभी गोपी नाथ जी, तो कभी मदन मोहन जी के दर्शन होते है।
श्री राधा रमण जी एकमात्र ऐसे ठाकुर है जिनकी दंतावली के दर्शन होते है।
मुसकुराते समय श्री राधा रमण जी के कभी दांत नजर आते हैं तो कभी नहीं।
श्री राधा रमण मंदिर में 500 साल से जल रही अग्नि।
इसी अग्नि से श्री राधा रमण जी का भोग तयार किया जाता है।
आरती की जोत भी उसी पवित्र अग्नि से जलई जाती है।
धन्यवाद
अन्य भी अवश्य देखे
Light Yellow Arrow
Read More