केदारनाथ मंदिर से जुड़ी कुछ खास बाते। 

केदारनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है।

केदारनाथ धाम के कपाट इस वर्ष  10 मई, 2024, सुबह 6:20 बजे खुलेंगे। 

केदारनाथ मंदिर सर्दियों में 6 महीने के लिए बंद रहता है और बर्फ की चादर से पूरा ढक जाता है।

कपाट बंद करने से पहले मंदिर में एक दीपक जलाया जाता है जो की 6 महीने बाद भी जलता हुआ मिलता है।

केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दर्शन के लिए हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

ऐसा माना जाता है केदारनाथ मंदिर की खोज पांडवों ने की थी।

ब्रह्म हत्या जैसे पापों से मुक्ति पाने के लिए भगवान शिव की खोज करते हुए पांडव यहां पहुंचे थे।

भगवान शिव जी ने यहां पांडवों को बैल के रूप में दर्शन दिए इसके बाद वहां भू शिवलिंग की उत्पत्ति हुई।

ऐसी मान्यता है केदारनाथ के दर्शन किए बिना बद्रीनाथ यात्रा अधूरी मानी जाती है।

केदारनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा शैव समुदाय के पुजारी करते हैं।

ऐसा माना जाता है केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा निकट में स्थित भैरवनाथ करते हैं।

धन्यवाद

अन्य भी अवश्य देखे 

SWIPE UP FOR MORE

ALL IMAGE SOURCE : GOOGLE