श्री गंगा जी की आरती | Shri Ganga Ji Ki Aarti

 

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री धाम तीर्थ यात्रियों के लिए एक धार्मिक स्थल है इस स्थान से माँ गंगा उत्पन्न होती है और यह स्थान उत्तराखंड की प्रमुख चार धाम यात्रा का भी हिस्सा है। 

गंगोत्री धाम | Gangotri Dham

हिंदू पुराणिक कथाओं के अनुसार राजा भागीरथ ने अपने पूर्वजों को पाप से मुक्त करने के लिए और उनकी आत्मा की शांति के लिए कठोर तपस्या करके देवी गंगा को पृथ्वी पर उतारा जिससे उनके पूर्वजों की आत्मा को शांति मिले। 

गंगोत्री से माँ गंगा का जल भर के तीर्थ यात्री श्री केदारनाथ धाम जाकर भगवान शिव का अभिषेक करते हैं।

Table of Contents

श्री गंगा जी की आरती

माँ गंगा | Maa Ganga

हर हर गंगे, जय माँ गंगे,
हर हर गंगे, जय माँ गंगे ॥

ॐ जय गंगे माता, श्री जय गंगे माता ।
जो नर तुमको ध्याता, मनवांछित फल पाता ॥

चंद्र सी जोत तुम्हारी, जल निर्मल आता ।
शरण पडें जो तेरी, सो नर तर जाता ॥
॥ ॐ जय गंगे माता..॥

पुत्र सगर के तारे, सब जग को ज्ञाता ।
कृपा दृष्टि तुम्हारी, त्रिभुवन सुख दाता ॥
॥ ॐ जय गंगे माता..॥

एक ही बार जो तेरी, शारणागति आता ।
यम की त्रास मिटा कर, परमगति पाता ॥
॥ ॐ जय गंगे माता..॥

आरती मात तुम्हारी, जो जन नित्य गाता ।
दास वही सहज में, मुक्त्ति को पाता ॥
॥ ॐ जय गंगे माता..॥

ॐ जय गंगे माता, श्री जय गंगे माता ।
जो नर तुमको ध्याता, मनवांछित फल पाता ॥

ॐ जय गंगे माता,
श्री जय गंगे माता ।

॥ इति श्री गंगा जी की आरती संपूर्णम्॥

श्री गंगा जी की आरती यहा डाउनलोड करें। 

Download PDF

गंगोत्री धाम – माँ गंगा का उद्गम स्थान

माँ गंगा का उद्गम स्थान उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री धाम है, आइए गंगोत्री धाम के कपाट खुलने और बंद होने से संबंधित जानकारी प्राप्त करते है। 

 

गंगोत्री मंदिर कपाट खुलने और बंद होने की तिथि | Opening and Closing Date of Gangotri Mandir

भागीरथ नदी गंगोत्री | Bhagirath River Gangotri
गंगोत्री मंदिर के कपाट भी शीतकाल में बंद कर दिए जाते है, इस वर्ष अक्षय तृतीया के शुभ दिन पुनः खोले जाते है।
गंगोत्री धाम खुलने की तिथि: 10 मई, 2024।
गंगोत्री धाम बंद होने की तिथि: 2 नवंबर, 2024।

गंगोत्री मंदिर खुलने और बंद होने का समय

दर्शन पूजा और अन्य धार्मिक कार्यों के लिए मंदिर के खुलने और बंद होने का समय। भक्त गंगा आरती में बहुत ही उत्साह के साथ संमलित भी होते है। 
सुबह 6:15 से दोपहर 2:00 तक
सांय 3:00 बजे से रात्रि 9:30 तक

गंगोत्री धाम पंजीकरण | Gangotri Dham Registration

सभी तीर्थ यात्रियों को यात्रा से पहले पंजीकरण करना अनिवार्य है, पंजीकरण यात्री स्वयं अनलाइन कर सकते है या फिर ऑफफ लाइन भी कर सकते है।

गंगोत्री धाम यात्रा का पंजीकरण किस तरह करा सकते है जानकारी के लिए यहा क्लिक करे। 

चारधाम यात्रा | Char Dham Yatra

चारधाम यात्रा उत्तराखंड की प्रमुख यात्रा है जिसमे पूरे देश से तीर्थ यात्री भाग लेने के लिए आते है। चार धाम यात्रा वर्ष मे सिर्फ 6 महीनों के लिए ही खुलती है क्युकी शीतकाल में यात्रा के मुख्य स्थानों बर्फ की चादर से ढक जाते है और यहा पहुचना असंभव हो जाता है । इसी लिए चारधाम यात्रा शीतकाल के समय समस्त भक्त समाज के लिए स्थगित कर दी जाती है। यात्रा में भक्त आम तौर पे सबसे पहले यमनोत्री धाम के दर्शन करते है और फिर गंगोत्री के दर्शनों का लाभ उठाते है, इसके बाद यात्री केदारनाथ भगवान के दर्शन करके श्री बद्रीनाथ धाम जाते है।

चारधाम यात्रा के 4 मुख्य धामों के नाम – 

चारधाम यात्रा पंजीकरण वेबसाईट | Char Dham Yatra Registration Website

चार धाम यात्रा का पणजी कारण तीर्थ यात्री अनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से करा सकते है। अनलाइन पंजीकरण के चार तरीके सरकार की तरफ से उपलब्ध है।

वेबसाईट / Website, व्हाट्सप्प / Whatsapp, टोल फ्री नंबर / Toll Free Number, एप / App

साथ ही यात्री ऑफलाइन पंजीकरण भी करा सकते है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया नीचे क्लिक (Click) करें। 

चार धाम यात्रा 2024 कपाट खुलने की तिथि और पंजीकरण | Char Dham Yatra Opening Date and Registration

तीर्थयात्री यात्रा का पंजीकरण उत्तराखंड सरकार की इस वेबसाईट registrationandtouristcare.uk.gov.in  से करा सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top