श्री राम मंदिर उद्घाटन तिथि एवं समारोह
अयोध्या नगरी के महाराज राजा दशरथ के जेष्ठ पुत्र एवं हिंदू धार्मिक भावना के आदर्श एवं नायक श्री पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र जी की नगरी जिसका उल्लेख पावन ग्रंथ एवं आदि महाकाव्य रामचरितमानस एवं रामायण के आधार पर भगवान श्री राम जी की जन्म श्री अयोध्या का दर्शन अवलोकन है। श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। अयोध्या भारत के उत्तर प्रदेश प्रांत की राजधानी लखनऊ के समीप सरयू नदी के तट में स्थित है।
अयोध्या में श्री राम मंदिर की उद्घाटन तिथि ?
भगवान रामलला 22 जनवरी 2024 को भव्य राम मंदिर में विराजमान होंगे इस बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में मंदिर के दरवाजे सिंहासन और शिखर को स्वर्ण जणित करने का काम चल रहा है।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह कब से प्रारंभ होगा ?
भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए वैदिक अनुष्ठान मुख्य समारोह से एक सप्ताह पहले 16 जनवरी को शुरू होंगे।
प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान कोन करेगा?
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य अनुष्ठान गणेश्वर शास्त्री ग्रामीण और लक्ष्मीकांत दीक्षित करेंगे।
क्या भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी इस समारोह में सम्मिलित होंगे ?
22 जनवरी 2024 पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि को शुभ अभिजीत मुहूर्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्वश्रेष्ठ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का समय 12:15 से 12:45 तक अभिजीत मुहूर्त में निश्चित हुआ है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के समय मुख्य यजमान होंगे ।
भक्तों को कब से होंगे श्री रामलला के दर्शन ?
23 जनवरी 2024 यानी कि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन ब्रह्म मुहूर्त से ही श्री राम भक्तों को प्रभु के दर्शन शुरू हो जाएंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अनुमान लगाया है की आम दिनों में 70000 भक्त रामलला के दर्शन कर पाएंगे। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए भक्त गर्भ ग्रह से ठीक बाहर गुण मंडप में खड़े होंगे दर्शन के लिए भक्तों की 6 कतार लगेगी और हर भक्त को रामलला के दर्शन के लिए 17 से 20 सेकंड मिलेंगे।
श्री राम मंदिर उद्घाटन समारोह की तैयारी कब से चल रही है ?
अयोध्या में दिसंबर के अंतिम हफ्ते से 22 जनवरी तक तैयारी चलती रहेगी, फिलहाल अयोध्या नगरी और राम भक्तों का इंतजार खत्म होने को है जिसे लेकर सरकारी तैयारी भी चल रही है और भक्तों का उत्साह भी अपने चरम पर नजर आ रहा है।
उद्घाटन समारोह में कितने लोगों को निमंत्रण भेजा गया है ?
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। 22 जनवरी 2024 को 7000 विशेष मेहमान और 4000 साधु संतों की मौजूदगी में रामलीला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस अलौकिक मौके पर 50 देशों से अतिथिगण आएंगे और करीब 20000 अतिथिगण अयोध्या में उपस्थित होंगे।
राम मंदिर के लिए जिन कारसेवकों ने अपने प्राणों की आहुति दी उनके परिवार को भी निमंत्रण भेजा गया है।
इसके अलावा इस आयोजन में देशभर के 7000 से ज्यादा मेहमान शामिल होंगे इन मेहमानों में देश के उद्योगपति, अभिनेता, साहित्यकार और खिलाड़ी भी शामिल रहेंगे।
सभी अतिथि गण के न्योते के लिए विश्व हिंदू परिषद ने आमंत्रण गीत भी तैयार किया है।
“रघुवरजी के अवधपुरी में प्राण प्रतिष्ठा होना है, निमंत्रण को स्वीकार करो अब सबको अयोध्या चलना है। जय बजरंगी, जय हनुमान। वंदे मातरम, जय श्रीराम। श्रीराम जय राम जय जय राम। वंदे मातरम, जय श्री राम।”
20 दिसंबर से अक्षत वितरण अभियान शुरू होगा, विहिप कार्यकर्ता अक्षत वितरण के साथ लोगों को रामलला के दर्शन का न्योता भी देंगे।
20 जनवरी से 23 जनवरी तक भक्तों को रामलाल के दर्शन नहीं मिल पाएंगे इन तीन दिनों में सिर्फ आमंत्रण पास वाले लोग को मंदिर में एंट्री मिलेगी। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा सभी भक्तों से अपील की गई है कि वह मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के दर्शन करने के लिए 25 जनवरी के बाद ही आए।
श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद क्या होगा ?
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 48 दिनों तक अयोध्या में श्री राम मंदिर में राघव उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
श्री राम मंदिर का निर्माण कब तक संपूर्ण हो जाएगा ?
वर्ष 2025 में पूरी तरह श्री राम जी का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।
श्री राम से संबंधित अन्य पड़े:
श्री राम जी की आरतियाँ :
श्री रामचन्द्र कृपालु भजु मन आरती