नवदुर्गा : माँ दुर्गा के 9 दिव्य स्वरूप | Nav Durga : The 9 Divine Forms of Maa Durga
नवदुर्गा माँ पार्वती के नौ स्वरूप को कहा जाता है, नवदुर्गा आदि-शक्ति माँ दुर्गा के नौ रूपों का प्रतीक है। नवदुर्गा माँ पार्वती के विभिन स्वरूपों का विवरण है, नवदुर्गा को सभी देवी-देवताओ में सबसे उच्च शक्ति माना जाता है।
नवरात्रि तिथि :
नवरात्रि में 9 दिनों की तिथि इस प्रकार होती है।
प्रतिपदा , घटस्थापना, माँ शैलपुत्री की पूजा,
दूसरा दिन, माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा,
तीसरा दिन, माँ चन्द्रघंटा की पूजा,
चौथा दिन, माँ कूष्मांडा की पूजा,
पांचवा दिन, माँ स्कंदमाता की पूजा,
छठा दिन, माँ कात्यायनी की पूजा,
सातवां दिन, माँ कालरात्रि की पूजा,
आठवां दिन, माँ महागौरी की पूजा,
नौवें दिन, माँ सिद्धिदात्री की पूजा और नवरात्रि व्रत पारण।