श्री हनुमान जी के 12 नाम | 12 Names of Shri Hanuman Ji
पवन पुत्र हनुमान जी के 12 नाम को नियमित रूप से जप करने के अत्यंत ही लाभकारी होते है, नियमित जप से सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है और व्यक्ति को दीर्घ आयु प्राप्ति होती है। नियमित रूप से इन 12 नामों को जप करने वाले व्यक्ति की हनुमान जी सदेव रक्षा करते है।
भगवान हनुमान जी के 12 चमत्कारी नाम :
- श्री हनुमान
- श्री अंजनी सुत
- श्री वायु पुत्र
- श्री महाबल
- श्री रामेष्ठ
- श्री फाल्गुण सखा
- श्री पिंगाक्ष
- श्री अमित विक्रम
- श्री उदधिक्रमण
- श्री सीता शोक विनाशन
- श्री लक्ष्मण प्राण दाता
- श्री दशग्रीव दर्पहा
हनुमान जी के 12 नाम पड़ने के लाभ:
निरंतर जाप करने से मिलती है हनुमान जी की कृपया;
- प्रात: काल उठते ही सबसे पहले इन बारह नामों को 11 बार लेनेवाला व्यक्ति दीर्घायु होता है।
- नित्य नियम के समय ये नाम जपने से इष्ट की प्राप्ति होती है।
- दोपहर में नाम लेनेवाला व्यक्ति धनवान होता है।
- संध्या के समय नाम लेने वाला व्यक्ति पारिवारिक सुखों से तृप्त होता है।
- रात्रि को सोते समय नाम लेनेवाले व्यक्ति की शत्रु से जीत होती है।
- उपरोक्त समय के अतिरिक्त इन बारह नामों का निरंतर जप करने वाले व्यक्ति की श्री हनुमान जी महाराज दसों दिशाओं एवं आकाश पाताल से रक्षा करते हैं।
यह भी पड़े :-
- श्री हनुमान चालीसा
- श्री हनुमान आरती
- श्री संकटमोचन हनुमानाष्टक
- श्री बजरंग बाण
- अष्ट सिद्धियां
- नव निधियाँ